देवघर: साइबर थाना पुलिस ने फर्जी बैंक अधिकारी बन कर ठगी करने वालों में से 07 साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्रो में इलेक्ट्रॉनिक एप्स पर रिवॉर्ड देने व कैश बैक का ऑफर देकर लोगों को ठगने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी।
इस पर साइबर डीएसपी नेहा बाला व मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन कर करों थाना क्षेत्र के दिगबाद गांव, पथरोल थाना क्षेत्र के रंगासिरसा गांव, मधुपुर थाना क्षेत्र के बदिया कोरकोटा गांव व बांका बिहार के चांदन गांव से छापेमारी कर कुल 07 साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
इन लोगों के पास से 10 मोबाइल, 14 सिम भी बरामद किए गए हैं। जिओ टेलीकॉम के पोस एजेंट हैं हिमांशु बाजपेयी साइबर अपराधियों को कमीशन लेकर फर्जी सिम उपलब्ध कराता था।
गिरफ्तार साइबर आरोपितों में पवन कुमार दास, चंदन कुमार दास, उत्तम दास, बबलू दास, राजू प्रसाद दास, तथा हिमांशु बाजपेयी हैं।