देवघर श्रावणी मेला कोलकाता से पहुंचा 100 किलो का शिवलिंग वाला कांवर

News Alert
1 Min Read

देवघर: श्रावणी मेला (Shravani Mela) में भव्य और अद्भुत कांवर लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

इसी क्रम में 100 किलो के भव्य शिवलिंग वाला कांवर (Shivalinga Kanwar) लेकर कोलकाता के कालीघाट का महाकाल ग्रुप देवघर की यात्रा पर है।

कांवर को हावड़ा में 15 दिनों में तैयार कराया गया

इस दल के एक कांवरिया ने बताया कि महाकाल ग्रुप (Mahakal Group) लगातार आठ वर्षों से नए-नए रूप में भोलेनाथ का भव्य शिवलिंग लेकर देवघर की यात्रा पर निकलते हैं।

शिवलिंग वाले इस कांवर (Kanwar) को हावड़ा में 15 दिनों में तैयार कराया गया है। 25 कांवरियों के जत्थे के सदस्य 100 किलो को भव्य शिवलिंग वाले कांवर को बारी-बारी से उठाते हैं।

Share This Article