देवघर में पिस्टल और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था

Digital News
1 Min Read

देवघर: नगर थाना की पुलिस ने एक देशी ऑटोमेटिक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस से साथ एक युवक को गिरफ्तार किया हैं।

नगर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि नगर थाना प्रभारी खुद नगर थाना के एसआई अनूप कुमार के साथ गश्त कर रहे थे।

इसी दौरान बरमसिया चौक के समीप सड़क के किनारे दो तीन युवक बैठे हुए थे जो पुलिस को देखते ही भागने लगे।

पुलिस के खदेड़ कर एक युवक को पकड़ा। उसने अपना नाम गौतम महथा निवासी बरमसिया बताया।

पुलिस ने उसके कमर से एक देसी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद भी किया। उसके बाद तलाशी लेने के उपरांत पिस्टल में ही लोडेड दो जिंदा कारतूस भी पुलिस को मिली।

- Advertisement -
sikkim-ad

तब नगर पुलिस ने गिरफ्तार युवकों से पिस्टल के संबंध में कागजात की मांग की तो वह दिखाने में असमर्थ दिखे। तब नगर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर नगर थाना ले आई और मामले की प्राथमिकी दर्ज की।

एसडीपीओ श्री कुमार ने यह भी बताया कि ये लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन पुलिस की गाड़ी ऐन मौके पर पहुंच गई तो मामला टल गया। फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है।

Share This Article