झारखंड : सदर अस्पताल के उपाधीक्षक और प्रबंधक पर प्रताड़ना का आरोप, पीड़िता ने CM से की शिकायत

News Desk
2 Min Read
#image_title

चतरा: सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में कार्यरत एक महिलाकर्मी ने उपाधीक्षक और फार्मासिस्ट (Pharmacist) सह प्रभारी अस्पताल प्रबंधक (Hospital Manager) पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

दोनों का नाम डॉक्टर मनीष लाल और फार्मासिस्ट सह प्रभारी अस्पताल प्रबंधक प्रियरंजन नीरज (Priyaranjan Neeraj) बताया जा रहा है।

वहीं मामले की शिकायत पीड़िता ने CM, महिला आयोग, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव, स्वस्थ्य सेवा के निदेशक प्रमुख, क्षेत्रीय उपनिदेशक एवं चतरा डीसी से की है।

झारखंड : सदर अस्पताल के उपाधीक्षक और प्रबंधक पर प्रताड़ना का आरोप, पीड़िता ने CM से की शिकायत

जानिए क्या बोली पीड़िता

पीड़िता का आऱोप है कि इससे पूर्व भी कई बार चैम्बर (Chamber) में बुलाया गया था, नहीं जाने के कारण नाराज चल रहे थे। शर्मिंदगी के कारण यह बात किसी से नहीं बता पा रही थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

लेकिन अब कार्यालय में कार्यालय कर्मी के सामने बैठने में शर्मिंदगी लग रही है। डॉक्टर मनीष लाल द्वारा मेरे साथ शारीरिक छेड़खानी (Physical Flirting) की कोशिश की। उसने कहा कि अब मैं इस दुनिया में नहीं रहना चाहती।

झारखंड : सदर अस्पताल के उपाधीक्षक और प्रबंधक पर प्रताड़ना का आरोप, पीड़िता ने CM से की शिकायत

मैं तुम्हारा नौकरी खा जाउंगा

पीड़िता ने डॉ मनीष लाल पर आरोप लगाती हुई बोली कि डॉक्टर ने धमकी देते हुए कहा कि मैं तुम्हारा नौकरी खा जाउंगा। तुम्हे भगाकर ही दम लूंगा।

जबकि हमने कहा कि आप एक महिलाकर्मी (Female Worker) के साथ इस तरह व्यवहार नहीं कर सकते, फिर भी वे नहीं माने। महिला ने बताया कि यह घटना बीते गुरुवार को साढ़े पांच से सात बजे की है।

इस घटना का रिकार्डिंग CCTV में भी देख सकते हैं। वहीं दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने आत्महत्या (Suicide) की चेतावनी दी है।

Share This Article