दुमका: सरकारी योजनाओं में अनियमितताओं का खेल बदस्तूर जारी है। विद्यालय के बच्चों के लिए मिड डे मील के चावल वितरण में अनियमितता उजागर हुई है।
इसके लिए प्रखंड के शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हरिप्रसाद ठाकुर को निलंबित कर दिया गया है।
यह जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड में कार्रवाई डीएसई मसूदी टुडू ने की।
बुधवार को गोदाम में उपस्थित रहकर शिक्षकों के बीच चावल उठाव करवाया।
मामले में डीएसई ने बताया कि यह चावल वर्ष 2020 के अक्टूबर-नवंबर एवं दिसंबर महीने का चावल वितरण करना था।
गोदाम में चावल रहते हुए भी वितरण नहीं करने के कारण अनुशासानात्मक कार्रवाई करते हुए बीईओ को निलंबित किया गया है।
छात्रों को मिलने वाली सहायता राशि के संबंध में पूछने पर उन्होंने बतलाया कि जिला तक राशि आ चुकी है।
बहुत जल्द राशि का भी वितरण कर दिया जाएगा।
जिले पदाधिकारी के द्वारा आकर शिक्षकों के बीच चावल उठाव करवाना प्रखंड के पदाधिकारियों की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है और सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का भी शिकारीपाड़ा प्रखंड कार्यालय में हाल बयां करता है।