देवघर: देवघर के बैद्यनाथ धाम मंदिर में चोरी करने के आरोप में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
इसकी पहचान पांचू पासवान, राजकुमार पासवान और मुकेश पासवान के रूप में की गई है। यह सभी बिहार के बांका जिले के रहने वाले हैं।
आरोप है कि इन लोगों ने मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से मोबाइल और बैग की चोरी की।
बाबाधाम मंदिर थाना प्रभारी मनोज कुमार मलिक ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों के पास से एक मोबाइल और दो खाली पर्स बरामद कर लिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को पूर्णिमा के मौके पर बाबा मंदिर में काफी भीड़ था। इस दौरान पांच पुरुष श्रद्धालुओं के मोबाइल तथा एक महिला श्रद्धालु का पर्स चोरी हो गया। पर्स में तीन हजार रुपये और दूसरे कुछ सामान थे।
इस मामले में शुक्रवार को कुंडा थाना क्षेत्र के हाथी पहाड निवासी देवेंद्र कुमार गुप्ता के बयान पर मामला दर्ज किया गया था।
मामला दर्ज होने के बाद सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी टीम के सहयोग से आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में पता चला कि यह लोग मंदिर में चोरी करने के लिए ही बिहार से झारखंड आते थे।
मंदिर में अलग-अलग मौकों पर होने वाली भीड़ के दौरान यह लोग श्रद्धालुओं को अपना शिकार बनाते थे।
पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश कर रही थी। पूछताछ में इन अपराधियों से कई और अहम जानकारियां मिल सकती हैं।