देवघर: जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपने ही ममेरे देवर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।
उन्होंने गावां थाना में लिखित आवेदन देकर जांच की मांग की है।
थाना को दिए आवेदन में कहा गया है कि तिसरी थाना क्षेत्र के रानाडीह निवासी शंकर रविदास का पुत्र श्रवण कुमार जो कि रिश्ते में उनका ममेरा देवर है, उसने उन्हें विगत 2 अक्टूबर 2020 को धोखे से गावां थाना क्षेत्र के सीरी-कोनी गांव बुलाया और उनकी ममेरी ननद व एक अन्य रिश्तेदार साजिश कर उसे एक कमरे में ले गए।
जहां उसके ममेरे देवर ने उसके मुंह में जबरन कपड़ा ठूंस कर दुष्कर्म किया।
बाद में उक्त मामले को लेकर गांव में पंचायत कर सलटाने का प्रयास किया गया।