रांची : चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह (Sunil Kumar Singh) के नेतृत्व में प्रदेश BJP का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को पुलिस महानिदेशक (DGP) अजय कुमार सिंह से पुलिस मुख्यालय में मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा नेता राजेंद्र साहू के हत्यारों (Rajendra Sahu Killers) को जल्द पकड़ने की मांग की। राज्य में बढ़ते अपराध पर अविलंब रोक लगाने की भी अपील की। उन्हें इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा।
सत्ताधारी दल के विधायक भी सुरक्षा को लेकर चिंतित
प्रतिनिधिमंडल में विधायक नवीन जायसवाल, समरी लाल, पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर, मुनेश्वर साहू (प्रदेश मंत्री), शिवपूजन पाठक (प्रदेश मीडिया प्रभारी), प्रतुल शाहदेव (प्रवक्ता), योगेंद्र प्रताप सिंह (प्रदेश सह मीडिया प्रभारी), जनार्दन पासवान और प्रकाश राम (पूर्व विधायक) तथा सुनील साहू (जिला महामंत्री) भी शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अपराधियों के द्वारा राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ताओं को आए दिन निशाना बनाया जा रहा है। भाजपा नेता, कार्यकर्ता अपराधियों की हिट लिस्ट में हैं।
अब तो अपराधी जेल से ही रंगदारी वसूल रहे और जान से मारने की धमकी दे रहे। अब सत्ताधारी दल के विधायक भी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
छोटे-छोटे व्यवसाय चलाने वाले भी भयभीत
नेताओं ने कहा कि विगत डेढ़ दो महीनों का रिकॉर्ड देखा जाय तो 12 जुलाई को टुंडी में आरएसएस कार्यकर्ता शंकर प्रसाद की हत्या, 23 जुलाई को खूंटी में किसान चमरा मुंडा की हत्या, 27 जुलाई को भाकपा नेता सुभाष मुंडा की हत्या, 28 जुलाई को वासुकीनाथ में अमरनाथ की हत्या, एक अगस्त को झरिया में धनंजय यादव की हत्या, छह अगस्त को भुरकुंडा में होटल संचालक रोशन साव की हत्या, 11 अगस्त को राजधानी रांची से सटे चिरौंदी में जूस दुकान संचालक मुकेश साव और रोहन साव की हत्या जैसे वारदात राज्य में अपराधियों की निडरता बता रहे है।
इसके अलावा 12 अगस्त को भाजपा नेता राजेंद्र साहू की हत्या (Murder of Rajendra Sahu) से पूरा पलामू प्रमंडल दहशत में है। छोटे-छोटे व्यवसाय चलाने वाले भी भयभीत हैं।
अपराधियों का पुलिस की गिरफ्त से बाहर होना, अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होना राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन की मंशा पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है।
प्रतिनिधिमंडल ने DGP से अनुरोध किया कि पुलिस राजेंद्र साहू, मुकेश साव, रोहन साव सहित सभी के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करे। साथ ही राज्य को अपराध मुक्त (Crime Free) बनाने की दिशा में राजनीतिक दबाव से ऊपर उठकर पुलिस प्रशासन कार्य करे।