रांची: DGP अजय कुमार सिंह (DGP Ajay Kumar Singh) ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में झंडोत्तोलन (Flag Hoisting at Police Headquarters) किया।
उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि झारखंड पुलिस राज्य के आम लोगों को समाज में सम्मान के साथ जीने की परिस्थितियां पैदा करने के साथ-साथ राज्य को विकास की ओर अग्रसर करने के लिए अनुकूल वातावरण बनाने में पूर्ण सहयोग के लिए कटिबद्ध है।
DGP ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि झारखंड में नक्सलियों, अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की ओर से समय-समय पर माहौल और परिवेश को बिगाड़ कर अशान्ति फैलाने का प्रयास किया जाता रहा है लेकिन हम सभी ने नक्सलियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उन्हें दुबकने को मजबूर कर दिया तथा अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने में कामयाबी पाई।
उग्रवादी संगठनों का काफी क्षति हुई
अब हम सभी की ये नैतिक जिम्मेदारी है कि राज्य में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए हम सदैव सतर्क एवं कृत संकल्पित रहें।
उन्होंने बताया कि नक्सली अभियान के कम में इस वर्ष 236 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें सैक सदस्य एक, रीजनल कमेटी सदस्य एक, जोनल कमांडर चार, सब जोनल कमांडर पांच एवं एरिया कमांडर स्तर के छह हार्डकोर नक्सली शामिल हैं। साथ ही इन उग्रवादी संगठनों का काफी क्षति हुई है।
DGP ने कहा…
इस दौरान पुलिस हथियार 20, रेगुलर हथियार 10, देशी हथियार 75 कारतूस 9162, आईईडी 92 तथा आठ लाख 42 हजार लेवी राशि की बरामद की गयी है। इस वर्ष माह जून तक 16 मुठभेड़ की घटनाओं में विभिन्न नक्सली संगठन के नौ नक्सली मारे गये हैं।
DGP ने कहा कि साइबर क्राइम से संबंधित शिकायत दर्ज करने के लिए डेडिकेटेड टोल फ्री नंबर 1930 को अधिकृत किया गया है।
1930 में अब तक कुल 10802 शिकायत दर्ज हुए हैं, जिनमें चार करोड़ तेरह लाख सोलह हजार (4,13,16,000) रुपये को ब्लॉक किया गया तथा उन रुपये को पीड़ित को लौटाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
वर्ष 2022 से जून 2023 तक राज्य भर में कुल 1423 कांड प्रतिवेदित किये गये तथा कुल 780 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
राज्य के सभी 24 जिलों में एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग युनिट थानों का सृजन किया गया
इसके अतिरिक्त साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) के पास से 1469 मोबाइल, 2226 सिम, एटीएम 576, पासबुक 91. चेक बुक 53, लैपटॉप 27, बाइक 78 चार पहिया वाहन 9 स्वाइप मशीन 12 राउटर 5 अन्य 111 एवं नकदी उनतीस लाख उनतीस हजार एक सौ तीन रुपये (29,29,103 ) बरामद किया जा चुका है। नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल के माध्यम से कुल 5139 नंबरों को ब्लॉक कराया गया है।
उन्होंने कहा कि अवैध मानव व्यापार की रोकथाम के लिए पूर्व से आठ जिलों में AHTU (एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग युनिट) थाने कार्यरत थे।
वर्तमान में राज्य के सभी 24 जिलों में एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (Anti Human Trafficking) युनिट थानों का सृजन किया गया है। राज्य के (खूंटी एवं रामगढ़ जिला को छोड़कर) शेष 22 जिला मुख्यालय में एक-एक कुल 22 E-FIR थाना का सृजन किया गया है।