रांची: DGP अजय कुमार सिंह (DGP Ajay Kumar Singh) छह मार्च को अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक (Review Meeting) करेंगे।
इस बैठक में सभी रेंज के DIG , जिले के SSP और SP उपस्थित रहेंगे। इस संबंध में झारखंड पुलिस मुख्यालय से सभी को पत्र जारी किया गया है।
SP को समीक्षा बैठक में शामिल होने का आदेश
जारी किये गये पत्र में कहा गया है कि सभी रेंज के DIG पुलिस मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है। साथ ही जिले के SP को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिये समीक्षा बैठक में शामिल होने का आदेश दिया गया है।
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार समीक्षा बैठक के दौरान कई बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी। इसमें अपराध नियंत्रण और संगठित आपराधिक गिरोह के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई, नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान, विधि व्यवस्था, अवैध शराब कारोबारी, मादक पदार्थ कारोबारी, मानव तस्करी सहित अन्य शामिल हैं।
इसके अलावा DJP वारंट, कुर्की निष्पादन की स्थिति, कोर्ट परिसर, जज और उनके आवासीय परिसर (Housing Complex) की सुरक्षा के संबंध में भी समीक्षा करेंगे।