झारखंड DGP ने आज से लागू हुए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का कड़ाई से पालन कराने का दिया निर्देश

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: डीजीपी DGP नीरज सिन्हा ने शनिवार को पुलिस मुख्यालय में वीडियों काफ्रेंसिंग के जरिये राज्य के सभी आईजी, डीआईजी, एसएसपी और एसपी के साथ बैठक की।

डीजीपी ने 16 मई से लागू होने वाले  स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया है।

साथ ही डीजीपी ने राज्य में विधि व्यवस्था सहित अन्य मामलों पर समीक्षा बैठक की।

बैठक के दौरान सभी एसएसपी और एसपी ने डीजीपी को अपनी-अपनी तैयारियों से अवगत कराया।

सभी जिलों में सख्ती से नियम का पालन कराने के लिए पुलिस बलों की अतिरिक्त तैनाती की गयी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके अलावा मास्क पहनने का कड़ाई से पालन कराने और सोशल डिस्टेंसिंग  बनाये रखने का निर्देश दिया गया है।

बैठक में एडीजी मुख्यालय आरके मल्लिक, आईजी अभियान अमोल वेणुकांत होमकर, अनुप बिरथरे और पंकज कम्बोज मौजूद थे।

Share This Article