All India Police Duty Meet : Ranchi में 68वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट (All India Police Duty Meet) के आयोजन के संबंध में जैप 1 के ख़ुकरी गेस्ट हाउस में शुक्रवार रात DGP अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक (Meeting) की गई |
जनवरी 2025 में खेल गांव में अखिल भारतीय ड्यूटी मीट के आयोजन का निर्णय लिया गया।
इसमें देश के सभी राज्यों की पुलिस एवं अन्य पुलिस संगठनों और संस्थाओं से लगभग 1500 पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के भाग लेने की संभावना है।
मीट में वैज्ञानिक अनुसंधान, पुलिस पोर्ट्रेट, कंप्यूटर, श्वान दस्ता संबंधी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी तथा ओवरऑल विजेता की घोषणा होगी।साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
बैठक में एडीजी आर के मलिक, एडीजी संजय आनंद लाटकर, एडीजी प्रिया दुबे, आयोजन सचिव आईजी असीम विक्रांत मिंज, अखिलेश झा, राजकुमार लकड़ा, ए विजयलक्ष्मी, शैलेंद्र सिंहा, सुदर्शन मंडल, रांची स्थित सभी डीआईजी एवं भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों ने भाग लिया।