झारखंड में यहां बांग्ला शिक्षिका द्वारा प्राचार्य पर लगाए आरोपों की जांच शुरू, राष्ट्रीय महिला आयोग ने लगाई थी फटकार

Digital News
2 Min Read

धनबाद: सिंदरी काॅलेज सिंदरी की बांग्ला शिक्षिका द्वारा प्राचार्य डाॅ अजीत कुमार पर 15 जुलाई को लगाए गए आरोपी की जांच विवि की वीमेंस ग्रिवांस सेल ने शुरू कर दी है।

सेल ने आरोप लगाने वाली शिक्षिका व प्राचार्य को बुलाकर उनका बयान रिकार्ड किया। सेल के सदस्यों ने पहले दोनों को अलग-अलग फिर एक साथ बैठाकर उनका बयान लिया।

बता दें कि शिक्षिका ने मानसिक प्रताड़ना, कार्य स्थल पर नीचा दिखाने, भेद-भाव करने समेत कई अन्य आराेप लगाए थे।

इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की फटकार के बाद विवि की वीमेंस ग्रिवांस सेल ने जांच शुरू कर दी है।

29 अप्रैल को ही शिक्षिका ने की थी कंप्लेन

- Advertisement -
sikkim-ad

वीमेंस ग्रिवांस सेल की अध्यक्षता डीएसडब्ल्यू डाॅ देवजानी विश्वास मामले की जांच कर रही थीं।

वहीं प्राॅक्टर डाॅ सुधींता सिन्हा, समन्वयक व एसएसएलएनटी महिला काॅलेज की प्राचार्या डाॅ शर्मिला रानी, डिपार्टमेंट ऑफ साइकोलाॅजी की डाॅ कविता सिंह व डिपार्टमेंट ऑफ पाॅलिटिकल साइंस के डाॅ अमूल्य सुमन सदस्य के रूप में शामिल थे।

अध्यक्ष देवजानी विश्वास ने बताया कि फिलहाल विवि के सभी सदस्यों का फोकस दीक्षांत समारोह पर है। ऐसे में अब इस मामले की आगे की जांच दीक्षांत समारोह यानी 22 जुलाई के बाद ही होगी।

महिला शिक्षिका ने 29 अप्रैल 2021 को कुलपति समेत अन्य पदाधिकारियों से शिकायत की थी।

Share This Article