धनबाद: धनबाद में शराब दुकानों में बिक्री के पैसे (सेल) का कलेक्शन करने वाले एजेंट से हुए लूटकांड मामले के मुख्य आरोपित मुन्ना पांडे को धनबाद पुलिस (Dhanbad Police) ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।
गिरफ्तार (Arrest) आरोपित धनसार थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। आरोपित के पास से Police ने लूट के 1 लाख 53 हजार रुपये भी बरामद किए हैं।
मुन्ना पांडेय का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है
सोमवार को SSP संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) कर मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि पिछले महीने 21 अगस्त को धनबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराधियों ने शराब दुकानों में बिक्री के पैसे (सेल) का कलेक्शन करने वाले एजेंट सरायढेला सुगियाडीह निवासी पुन्नू प्रसाद से 10 लाख रुपये लूट लिये थे।
अपराधियों ने हीरापुर स्थित पेट्रोल पंप के पास घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में Police लगातार अनुसंधान में जुटी थी।
इसी दौरान कांड के मुख्य आरोपित मुन्ना को Police ने गिरफ्तार (Arrest) करने में सफलता पाई है। लूटकांड में शेष तीन और आरोपितों कि तलाश जारी है।
उन्होंने बताया कि मुन्ना पांडेय (Munna Pandey) का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। धनबाद के अलावा अन्य जिलों में भी इसके विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं।