कोल इंडिया के विभिन्न कंपनियों के 37 कर्मियों का किया गया तबादला, अब…

News Update
1 Min Read

Employees of Coal India Transferred : कोल इंडिया (Coal India) की विभिन्न कंपनियों के 37 कर्मियों का एक कंपनी से दूसरी कंपनी में आपसी सहमति के आधार पर Transfer किया गया है।

इस तबादले में BCCL के दो कर्मी दूसरी कंपनी में गए हैं और एक कर्मी दूसरी कंपनी से BCCL में आए हैं। कोल इंडिया के जीएम गौतम बनर्जी (GM Gautam Banerjee) की ओर से तबादला से संबंधित आदेश जारी किया गया है।

BCCL में NCL के रमेश चंद्र रजवार (Ramesh Chandra Rajwar) का तबादला किया गया है। BCCL के सीनियर ओवरमैन पंकज कुमार और ओवरमैन बीरेंद्र कुमार दुबे CCL भेजे गए हैं। 37 में SECL, CCL, WCL, NCL, ECL के भी कर्मचारी एक कंपनी से दूसरी कंपनी में जाने वालों की सूची में शामिल हैं।

Share This Article