धनबाद: जिले में बुधवार को 3205 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसमें 9 साल की बच्ची समेत सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
लगभग एक महीने बाद जिले में इतने संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में तीन महिलाएं और चार पुरुष हैं।
जारी रिपोर्ट के अनुसार संक्रमित मिली बच्ची वार्ड 23 की रहने वाली है। पीएमसीएच की ट्रूनेट जांच में इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
इसके अलावा भूली डी ब्लॉक निवासी 35 वर्षीया महिला और मटकुरिया निवासी 34 वर्षीया महिला संक्रमित मिली है।
बैंक मोड़ निवासी 24 वर्षीय युवक, आईएसएम निवासी 34 वर्षीय युवक और मुगमा निवासी 72 वर्षीय वृद्ध की कोरोना जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
आईएसएम में मिले संक्रमित की कोरोना जांच एसएनएमएमसीएच में आरटीपीसीआर से की गई थी। बाकी सभी की जांच ट्रूनेट से हुई है।
सभी नए संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड सेंटरों में भर्ती कराया जा रहा है। इन नए मरीजों के साथ जिले में कोरोना का एक्टिव केस 18 हो गया है।