धनबाद: झारखंड में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन लोगों की जान जा रही है। इसके बावजूद रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है।
सोमवार की सुबह धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र के कांडेडीह के पास भी एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंद डाला।
इसमें एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि बाइक पर बैठे दूसरे युवक की भी हालत गंभीर बनी हुई है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल युवक का मामा था मृतक
ट्रक की चपेट में आकर जान गंवाने वाले युवक की पहचान गोमो विशुनपुर निवासी अनिल शर्मा के बेटे 19 वर्षीय सोबिल शर्मा के रूप में हुई है।
वहीं, घायल युवक अमित, सोबिल का भांजा है। इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है।
हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बता दें कि घायल अमित की मां का पिछले महीने ही निधन हो गया था। वह बीमारी से ग्रसित थी।
ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक धनबाद स्थित ऑनलाइन एग्जाम सेंटर जा रहे थे।
दोनों जैसे ही बाइक से कांडेडीह के पास पहुंचे, वहां जीटी रोड पर एक दर्जन मवेशियों को खड़ा देख उन्होंने गाड़ी रोक दी।
इसी क्रम में पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को रौंद डाला। घटना के बाद ड्राइवर मौके पर ही ट्रक छोड़कर भाग निकला।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया और घायल युवक को अस्पताल भिजवाया।