धनबाद रेलवे पुलिस ने की छापेमारी, रेलवे के सामान बरामद, चार गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

धनबाद: चोरी के लोहे के साथ पकड़े गए दो आरोपितों की निशानदेही पर रविवार को रेल पुलिस ने धनबाद के भूली मोड़ स्थित रेलवे लाइन के पास जावेद व दीपक के लोहा गोदाम पर छापेमारी की।

यहां से आरपीएफ ने रेल बोगियों में लगने वाले बेसिन सहित कई रेल के लोहे बरामद किए। इस दौरान मौके से दो और आरोपितों को गिरफ्तार कर रेल पुलिस अपने साथ ले गई।

इस संबंध में आरपीएफ अधिकारी के एन सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि लोहा गोदाम में रेलवे के बोगी में लगने वाला बेसिन सहित रेलवे के कई लोहे की चोरी के सामान छुपा कर रखे है। इसके बाद यहां छापेमारी की गई।

छापेमारी में बेसिन सहित कई रेलवे के सामान मिले हैं।

इस मामले में मौके से दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चारों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इन्हें जेल भेजा जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

जानकारी के मुताबिक भूली ओपी क्षेत्र के भूली मोड़ रेलवे लाइन के समीप वर्षों से लोहे का गोदाम संचालित था जो कचरा गोदाम के नाम से चलाया जा रहा था। जिसकी आड़ में रेलवे से चुराए गए लोहे को खपाया जा रहा था।

Share This Article