धनबाद: 12वीं के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्राओं द्वारा शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान धनबाद उपायुक्त कार्यालय परिसर में प्रवेश कर हंगामा करने को लेकर धनबाद एसडीएम एवं सुरक्षा कर्मियों द्वारा उनपर लाठीचार्ज की कार्रवाई का मामला अब तूल पकड़ने लगा है।
प्रशासन के द्वारा इस कार्रवाई पर धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह एवं भाजपा नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है।
साथ ही इस कार्रवाई के खिलाफ शनिवार को भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आहूत धनबाद बन्द को भी भाजपा ने अपना खुलकर समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।
धनबाद की छात्राओं पर हुए बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज पर सांसद ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हेमंत सरकार मर्यादा और संवेदना वीहीन सरकार है।
प्रभारी मंत्री के धनबाद में उपस्थिति पर इस तरह की बर्बरता पूर्ण कार्रवाई की जितनी भी निंदा की जाए कम है।
जिस प्रकार से छात्राओं पर पुरुष पुलिसकर्मी द्वारा कार्यवाही की गई इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।
हेमंत सरकार जो कि विकास विरोधी है भ्रम के बुनियाद पर टिका है। छात्र-छात्राओं की भी विरोधी है। सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग करता हूं। तथा दोषियों पर कार्रवाई की मांग करता हूं।
छात्र-छात्राएं जो कि हमारे आने वाले कल के भविष्य हैं उनपर इस प्रकार का बर्बरता पूर्ण कार्रवाई बर्दाश्त के बाहर है।
भाजपा धनबाद जिला महानगर के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते हुए कहा कि हेमंत सरकार छात्रों पर इतनी बड़ी कार्रवाई करके स्पष्ट कर दी है कि सरकार छात्र विरोधी है।
पिछले चार दिनों से छात्र-छात्राएं अपनी मांगों को लेकर संवैधानिक तरीके से आंदोलनरत थी लेकिन प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया और प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में छात्राओं पर क्रूरता पूर्ण तरीके से प्रशासनिक कार्रवाई की गई।
यह सरकार के लिए शर्मनाक है। जिस तरह से एसडीएम निरीह छात्राओं पर प्रहार कर रहे थे वह उनके वहसी पन को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि एसडीएम ने न केवल लोक सेवक के अवधारणा के विपरीत कार्य किया है बल्कि पूरे नारी समाज को अपमानित करने का कार्य किया।
एक और जहां प्रधानमंत्री देश में महिलाओं के सम्मान में कई योजनाएं चला रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हेमंत सरकार कभी महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री बंद करती है, कहीं रूपा तिर्की मामले को दबाती है और कही छात्राओं पर लाठीचार्ज करवाती है।
यह सरकार छात्र विरोधी, रोजगार विरोधी, विकास विरोधी और नारी विरोधी है। भारतीय जनता पार्टी इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के मूड में है।