बोकारो : बोकारो रेलवे स्टेशन (Bokaro Railway Station) होकर चलने वाली धनबाद भुवनेश्वर गरीब रथ एक्सप्रेस का 28 महीने के बाद परिचालन शुरू होने की संभावना है।
कोरोना (Corona) काल में लॉकडाउन (Lockdown) के बाद मार्च 2020 में ही इस ट्रेन को बंद कर दिया गया था।
उसके बाद बोकारो होकर चलने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन धीरे-धीरे शुरू हो गया, लेकिन सिर्फ धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ का परिचालन शुरू नहीं हो सका था। अब इस ट्रेन को चलाने के लिए रेलवे (Railway) ने तैयारी शुरू कर दी है।
अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में ट्रेन का परिचालन शुरू होने की उम्मीद
उम्मीद है कि अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में ट्रेन (Train) का परिचालन शुरू हो जाएगा।
उसके बाद बोकारो से राउरकेला, झासुगुड़ा, संबलपुर के रास्ते भुवनेश्वर जाने वाले यात्रियों (Passengers) को काफी राहत मिलेगी। यह ट्रेन बोकारो होकर सप्ताह में तीन दिन चलती है।
इससे धनबाद, बोकारो, मूरी, रांची के लोगों को काफी लाभ मिलता है, क्योंकि इस रुट से होकर चलने वाली एकमात्र बेहतर वातानुकूलित (AC) ट्रेन है, जिसमें काफी लोग सफर करते हैं।