धनबाद: झरिया थाना क्षेत्र के शिमला बहाल निवासी अफरोजा परवीन के चेहरे पर पति सोनू खान ने खौलता हुआ दूध फेंक दिया।
अफरोजा परवीन को एसएनएमएमसीएच में भर्ती करवाया गया है। लड़की के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि बेटी को दहेज के लिए ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था।
मांग पूरी नहीं होने पर इस घटना को अंजाम दिया गया।
गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर पंचायत के कुरैशी नगर निवासी फरजाना खातून ने बेटी अफरोज परवीन की शादी शिमला बहाल निवासी सोनू खान से तीन माह पहले 10 अक्टूबर, 2021 को मुस्लिम रीति रिवाज से की थी।
शादी के बाद से ही सोनू खान लड़की और उसकी मां से पैसे और बाइक की मांग कर रहा था। मांग पूरी नहीं होने पर आए दिन मियां बीवी में झगड़ा हो रहा था।
काम धंधा नहीं चलने पर अफरोज ने सोनी को ससुराल में रहकर ऑटो चलाने की सलाह दी। इसके साथ खुद नौकरी करने की बात कही।
इस बात से नाराज होकर पति ने उसके चेहरे पर गरम दूध डाल दिया गया। फिलहाल अफरोज एसएनएमएमसीएच में भर्ती हैं। चिकित्सकों की टीम उसके इलाज में जुटी हुई है।