Carmel School Shirt Controversy: धनबाद जिले के डिगवाडीह स्थित कार्मेल स्कूल में 10वीं की छात्राओं से शर्ट उतरवाने के मामले (Carmel School Shirt Controversy) में जिला प्रशासन की जांच पूरी हो गई है।
जांच रिपोर्ट में स्कूल की प्रिंसिपल समेत प्रबंधन को निर्दोष पाया गया। सोमवार को SDM राजेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी, डालसा और CWC के सदस्यों की टीम ने अपनी रिपोर्ट पेश की।
एसडीएम राजेश कुमार (SDM Rajesh Kumar) ने बताया कि सभी पक्षों की बात सुनी गई और CCTV फुटेज की गहन समीक्षा की गई। जांच में कोई आपत्तिजनक तथ्य सामने नहीं आया। टीम ने स्कूल की प्रिंसिपल और प्रबंधन को क्लीन चिट दी है।
छात्राओं के शर्ट उतरवा कर ब्लेजर में भेजा गया था घर
बताते चलें यह घटना 9 जनवरी की है, जब 10वीं की छात्राएं प्री-बोर्ड परीक्षा के आखिरी दिन “पेन डे” मना रही थीं। छात्राएं शर्ट पर सहेलियों से शुभकामनाएं लिखवा रही थीं। इसी बीच इसे अनुशासनहीनता मानते हुए स्कूल प्रबंधन ने 80 छात्राओं से शर्ट उतरवा दी और उन्हें ब्लेजर पहनाकर घर भेजा।
प्रिंसिपल ने मांगी माफी
जांच के दौरान प्रिंसिपल ने माफी मांगते हुए कहा कि भविष्य में छात्रों के माहौल और पढ़ाई को प्राथमिकता दी जाएगी। SDM ने भी कहा कि अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के बीच सहमति से मामले को सुलझा लिया गया है।
प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन को छात्रों की सुरक्षा और अनुशासन के मामले में अधिक संवेदनशील रहने का निर्देश दिया है। इस घटना के बाद स्कूल ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में इस तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं होगी।