धनबाद: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के 10वीं के लाखों छात्रों का रिजल्ट के लिए इंतजार खत्म हो गया है।
बोर्ड ने मंगलवार दोपहर 12 बजे 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें 99.04 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है। अब यदि धनबाद की बात करें तो धनबाद में सीबीएसई के कुल 56 विद्यालय है। इसके कुल 8,600 छात्र परीक्षा परिणाम के इन्तजार में थे।
अब तक की मिली जानकारियों के अनुसार सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल धनबाद के छात्र सुंदरम पांडे ने 99.6 फीसदी अंक के साथ जिला टॉप किया है।
इसके साथ ही धनबाद स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के दो विद्यार्थियों ने 99.82 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।
जिसमें अदिति झा और मनीष कुंडू को चार विषयों में 100 फीसदी तथा एक विषय में 99 फीसदी अंक मिला है।