धनबाद: बैंक मोड़ कर्बला रोड स्थित मेहता इंटरप्राइजेज के स्टाफ अंकित पंडित से 1.52 लाख ठग लिए।
प्रतिष्ठान के मालिक कमलेश मेहता ने बैंक मोड़ थाने में शिकायत की।
बताया कि उनका स्टॉफ पैसे जमा करने के लिए बैंक मोड़ श्रीराम प्लाजा स्थित एचडीएफसी बैंक गया।
बैंक कैंपस में दो युवक उनके पास आए। कहा कि पैसे जमा करने आए हैं, तो दो मिनट के लिए उनका स्कीम समझ लीजिए।
दोनों अंकित को बैंक कैंपस से बाहर ले गए। उसे समझाते रहे कि उनके पास ऐसा स्कीम है जिससे पैसे डबल हो जाएगा।
स्कीम के नाम पर कई तरह के प्रलोभन दिए। दोनों उसे अपने साथ लेकर धनसार तो कभी बैंक मोड़ घुमाते रहे।
बाद में अंकित से पैसे ले लिए और बदले में उसे एक बंडल थमाया। कहा कि यह रहा तुम्हारा तीन लाख।
लेकर चले जाओ और किसी को इस स्कीम के बारे में मत बताना। बंडल देने के बाद दोनों निकल गए।
बाद में जब उसने बंडल खोल कर देखा, तो पैसे की बजाए कागज थे। ठगे जाने के बाद वह पुन: वहां गया, जहां दोनों उसे लेकर गए थे, लेकिन उनका पता नहीं चला।