Coal face collapses in BCCL : BCCL (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) के बस्ताकोला क्षेत्र में राजापुर प्रोजेक्ट के कोयला फेस में आज शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे भूमिगत जल के दबाव से कोयला फेस का एक बड़ा हिस्सा स्लाइड कर गया।
जिसके बाद दौरान तेज आवाज के साथ भूमिगत जल की हजारों गैलन पानी पुराने अंडरग्राउंड गैलरी से बाहर आने लगी और धूल का गुबार आसमान तक फैल गया। वहीं इस घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने इसे ज्वालामुखी विस्फोट जैसी आवाज बताया।
घटना के बाद धूल के इस गुबार ने पूरे धनबाद शहर को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि घटना में किसी के जान माल की कोई हानि नहीं हुई है।
इस घटना में कोयला फेस में लगे पंप, बिजली के खंभे, और एक पुराना ब्रेकडाउन वाहन जलमग्न हो गए। बताते चलें कोयला फेस से दो महीने से कोयला उत्पादन बंद था, जहां एक डेको नामक कंपनी पेटी पर उत्पादन कर रही थी।
घटना के बाद बीसीसीएल अधिकारियों में हड़कंप मच गया, और अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया।