धनबाद: बीसीसीएल BCCL एरिया तीन के गोविंदपुर रेल साइडिंग में शुक्रवार को फायरिंग मामले में धर्माबांध पुलिस ने छह अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है।
पुलिस ने साइडिंग मैनेजर बीडी राय की शिकायत पर फायरिंग करने वाले अज्ञात 6-7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लिखे शिकायत के अनुसार बाइक पर 6-7 अपराधियों ने साइडिंग पहुंचकर गाली गलौज करते हुए फायरिंग कर दहशत फैला दिया।
इस संबंध में ओपी प्रभारी पुनित मिंज ने बताया कि शिकायत के आलोक में केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
शनिवार की सुबह बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू धर्माबांध ओपी पहुंच घटना की पूरी जानकारी ली।
इसके बाद साइडिंग गयी और वहां तैनात कर्मियों से भी पूछताछ की।
डीएसपी ने बताया कि अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है। इधर ट्रांस्पोर्टिंग में नियोजन को लेकर भाजपा का चल रहा धरना जारी है।