धनबाद: धनबाद बार एसोसिएशन के वरीय अधिवक्ता अहमद हुसैन अंसारी का निधन गुरुवार को इलाज के दौरान हो गया।
अधिवक्ता अंसारी को बुधवार काे ही स्टेट काउंसिल के काे-चेयरमेन राधेश्याम गोस्वामी द्वारा जोड़ा फाटक रोड स्थित पाटलिपुत्र नर्सिंग हाेम में भर्ती कराया गया था।
उनका शुगर लेबल कम हाे गया था। उनका ब्लड प्रेशर वअाॅक्सीजन लेबल भी तेजी से गिर रहा था।
चिकित्सकाें ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया था।
रांची ले जाने के क्रम में गुरुवार काे रास्ते में ही उनका निधन हाे गया।
उनके निधन पर बार एसाेसिएशन के अध्यक्ष समेत सभी सदस्याें ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।