धनबाद में दिव्यांग जनों ने रोका राहुल गांधी का काफिला, और फिर….

News Update
1 Min Read

Disabled People Stopped Rahul Gandhi’s Convoy: धनबाद जिले के माटी गढ़ा इलाके में झारखंड दौरे पर आए राहुल गांधी का काफिला (Rahul Gandhi Convoy) झारखंड के दिव्यांग जनों ने रोक दिया। इसके बाद राहुल गांधी ने गाड़ी रोक कर इन दिव्यांग जनों से मुलाकात की।

बताते चलें ये वही दिव्यांग जन हैं, जो पिछले एक साल से राजभवन के समक्ष अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे थे। इन लोगों ने राहुल गांधी को अपनी मानदेय राशि बढ़ाने की मांग के बारे में बताया, जो सरकार ने वादा करने के बावजूद नहीं दी।

इस पर Rahul Gandhi ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी सभी मांगों को पूरा किया जाएगा और कहा कि यह उनका हक है, जो उन्हें जरूर मिलेगा।

Share This Article