धनबाद: धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश- 8 उत्तम आनंद की संदिग्ध मौत मामले में सीबीआई ने ऑटो चालक और उसके सहयोगी को सात अगस्त को पांच दिनों के रिमांड पर लिया था।
इसकी अवधि गुरुवार को पूरा हो रहा था। इससे पूर्व बुधवार को सीबीआई ने ऑटो चालक लखन वर्मा और सहयोगी राहुल वर्मा को धनबाद सिविल कोर्ट में पेश किया, जहां दोनों के रिमांड की अवधि बढ़ा दी गयी।
इस दौरान सीबीआई ने दोनों से कई तरह की पूछताछ की है। साथ ही धनबाद सिंफर परिसर में दोनों की ब्रेन मेपिंग भी की गयी।
साथ ही दोनों आरोपितों के झूठ और सच का पता लगाने के लिए सीबीआई नार्को टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है।
इसके अलावा आरोपितों का ब्रेन मैपिंग टेस्ट, लाई डिटेक्टर टेस्ट, इलेक्ट्रॉनिक आसिलेशन सिग्नेचर प्रोफाइलिंग जैसे अन्य टेस्ट कराने की भी सीबीआई की योजना है।
इसके लिए सीबीआई ने अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी और सीबीआई की विशेष दंडाधिकारी शिखा अग्रवाल की अदालत में आवेदन देकर टेस्ट कराने की अनुमति मांगी, जहां अदालत ने आरोपियों की सहमति पर इसकी इजाजत दे दी है।