धनबाद: डीसी संदीप सिंह ने मंगलवार काे जनता दरबार में धनबादवासियाें की समस्याएं सुनीं।
उन्हाेंने संबंधित पदाधिकारियों को मामले के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया।
टुंडी की बुजुर्ग महिला ने शिकायत की कि पति की मृत्यु के बाद अनुकंपा के आधार पर पोते को नियोजन मिला, पर वह उनकी देखभाल नहीं करता है।
दवाओं के लिए भी उन्हें दर-दर भटकना पड़ता है। इस पर डीसी ने संबंधित पदाधिकारी काे कार्रवाई का निर्देश दिया।
बरमसिया निवासी ने भू-माफियाओं द्वारा सहजानंद नगर की सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत की।
वहां नागरिकों के लिए पार्क व सामुदायिक भवन बनवाने का अनुरोध किया।
झरिया से आए हुए समाजसेवी ने कहा कि अग्नि एवं भूधंसान प्रभावित क्षेत्राें में गरीब और अनपढ़ लाेगाें काे ऑनलाइन स्लाॅट बुक कराने में दिक्कत हाे रही है।
केंद्र पर घंटों लाइन लगाने के उपरांत भी टीका नहीं लग पता है। इसलिए प्राथमिकता के आधार पर इन क्षेत्राें में टीकाकरण के लिए विशेष कैंप लगाया जाए।
गोविंदपुर से आई वृद्धा ने पेंशन का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की। डीसी ने सभी मामलाें में पदाधिकारियाें काे कार्रवाई करने काे कहा।