झारखंड

सड़क हादसे में हुई महिला अधिवक्ता की मौत

Female Advocate Died in a Road Accident: झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ के समीप सोमवार की शाम पेलोडर की चपेट में आकर एक महिला अधिवक्ता की मौत (Female Advocate Death) हो गई।

मृत अधिवक्ता की पहचान जोरापोखर थाना क्षेत्र के डिगावाडीह निवासी श्याम वर्मा की पत्नी नेहा वर्मा (Neha Verma) के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला धनबाद कोर्ट से अपना कार्य खत्म कर अपने पति श्याम वर्मा के साथ बाइक संख्या (JH10CH-8531) से वापस घर लौट रही थी।

घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई

इसी दौरान उनकी बाईक कतरास मोड़ के समीप एक पेलोडर संख्या (JH10F-7252) की चपेट में आ गई, जिससे घटनास्थल पर ही महिला अधिवक्ता की मौत हो गई।

घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। भारी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना मिलते ही मृतका के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए।

स्थानीय लोगों ने आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं (Road Accidents) पर रोक और मुआवजा की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया। फिलहाल झरिया पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को शांत कराने में जुटी हुई है।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker