धनबाद से खुलने वाली धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस 22 जनवरी तक नहीं चलेगी

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: धनबाद से खुलने वाली 13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस 15 जनवरी से 22 जनवरी तक नहीं चलेगी।

वापसी में 13308 फिरोजपुर-धनबाद एक्सपेस 17 से 24 जनवरी तक गंगा सतलज को रद्द रखा गया है।

लखनऊ रेल मंडल के आलमनगर से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच प्रस्तावित रेलवे लाइन के दोहरीकरण के मद्देनजर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 19 से 22 जनवरी तक कोलकाता से नहीं खुलेगी। वापसी में 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 21 से 24 जनवरी के बीच स्थगित रहेगी।

धनबाद के साथ-साथ आसनसोल-पटना होकर लखनऊ की ओर जाने वाली कई ट्रेनें भी रद्द रहेंगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

ट्रेनों के स्थगन के कारण वाराणसी और लखनऊ सहित यूपी जानेवाली सैकड़ों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। स्थगित ट्रेनों का शत-प्रतिशत किराया रेलवे लौटाएगा।

Share This Article