धनबाद: झरिया विधान सभा क्षेत्र के कई हिस्सों में पिछले चार दिनों से जलापूर्ति ठप है।
इस कारण शनिवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने झरिया चार नम्बर पंजाबी कुआं के पास अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया।
विरोध कर रहे स्थानीय युवक ऋषि खन्ना ने बताया कि पिछले चार दिनों से जलापूर्ति नही होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि वे लोग रोज कमाने खाने वाले लोग है।
पानी की किल्लत की वजह से लोगों को अपना काम-धंधा छोड़कर सुबह से ही पानी की तलाश में विभिन्न क्षेत्रों का चक्कर काटना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में तो आर्थिक स्थिति गड़बड़ा ही गई थी।
जिसके बाद अब पानी नहीं चलने से काम छोड़ कर पानी की व्यवस्था करने से घर की आर्थिक स्थिति और चरमरा गई है। लेकिन हमारी परेशानियों को देखने के बाद भी कोई जनप्रतिनिधि यहां झांकने नहीं आ रहा है।
मजबूरन हम लोगों को कुआं का गंदा पानी पड़ रहा है।