Babla Khan Firing Case: बैंक मोड़ के नया बाजार में क्लिनी लैब के समीप अरशद उर्फ बाबला खान (Babla Khan) को सोमवार की रात में गोली मारी गई थी।
मंगलवार को पुलिस की Finger Expert टीम और फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंची। बैंक मोड़ थाना प्रभारी लव कुमार के नेतृत्व में पुलिस की जांच टीम छानबीन कर रही है।
पुलिस ने आसपास लगे CCTV के DVR जब्त किए गए हैं। बता दें कि Gangs of Wasseypur के गैंगस्टर फहीम खान के पिता और भाई की हत्या का आरोप लगने के बाद बाबला खान सुर्खियों में आया था। 80 के दशक में इलाके में उसकी तूती बोलती थी।
4 लोगों से की जा रही पूछताछ
Luv Kumar ने कहा कि घटना को लेकर लिखित शिकायत परिजनों ने दी गई है। बहुत जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जिसमें एक महिला भी शामिल है।
पुलिस ने सोमवार की रात घटना के बाद एक पिस्टल और दो खोखा बरामद किया था. मिली जानकारी के अनुसार एक और पिस्टल भी पुलिस ने बरामद किया है
परिजनों के पास एक वीडियो रिकॉर्डिंग
जानकारी के अनुसार, घटना के फौरन बाद बाबला खान को निजी अस्पताल ले जाया जा रहा था। उस वक्त उसके परिजनों ने उसके बयान की एक Video Recording भी की है।
वीडियो में बाबला खान समीर नामक शख्स का नाम ले रहा है। पूछे जाने पर उसने बताया कि बगल के समीर और तीन चार लोग थे। सुभान अपार्टमेंट का समीर भी मौके पर मौजूद था।