झारखंड में यहां वेतन भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल पर गए स्वास्थ्यकर्मी, कोरोना जांच का काम ठप

Digital News
1 Min Read

धनबाद: तीन माह के बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर धनबाद स्टेशन पर कोरोना जांच में लगाए गए स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काम बंद कर हड़ताल पर चले गए।

इनके काम बंद करने से रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों की कोरोना जांच प्रभावित रही। अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और धनबाद डीसी को मांग पत्र सौंपा।

कर्मचारियों ने बताया कि वे लोग आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे हैं। पिछले तीन माह से ठेकेदार वेतन नहीं दे रहा है।

जब भी वेतन की मांग की जाती है, ठेकेदार टाल-मटोल करने लगता है। ज्यादा दबाव बनाने पर काम से हटाने की धमकी देता है।

कर्मचारियों के अनुसार लगातार तीन माह से वेतन नहीं मिलने के कारण घर चलाना मुश्किल हो रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

गंभीर आर्थिक तंगी झेलनी पड़ रही है। बच्चों की स्कूल फीस समेत अन्य खर्चे पूरे नहीं हो पा रहे हैं।

राशन दुकानदार अब उधार देने को तैयार नहीं। भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

वे लोग काम बंद करना नहीं चाहते हैं। मजबूर होकर उनलोगों को यह कदम उठाना पड़ रहा है।

Share This Article