झारखंड : I am sorry, मैं सुसाइड करने जा रही हूं, और उठा लिया कठोर कदम

News Aroma Media
3 Min Read

धनबाद: “आई एम सॉरी (I am sorry)। मैं सुसाइड करने जा रही हूं। मैंने गलती की ससुराल आकर। सॉरी पापा, मैंने आपकी बात नहीं मानी। मुझे लगा कि मेरा पति सुधर गया है। लेकिन, फिर से मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।

मरने से पहले मैं अपने पापा से कहना चाहती हूं कि मेरे बेटे का ख्याल रखियेगा। ”रो-रोकर ये बातें एक वीडियो में कहती दिखी एक महिला।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लेकिन, इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता, इस महिला की मौत हो गयी।

झारखंड : I am sorry, मैं सुसाइड करने जा रही हूं, और उठा लिया कठोर कदम

कमरे में पंखे के सहारे फंदे से लटका उसका शव मिला।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना के बाद से परिवार समेत पति फरार

घटना धनबाद जिले के धनसार थाना क्षेत्र स्थित महावीर नगर भूदा में बुधवार को हुई।

मृतका का नाम कोमल पटेल था। उम्र थी 21 साल।

पति का नाम आलोक कुमार प्रसाद है, जो पाथरडीह में रेलवे में ग्रुप डी कर्मी है।

घटना के बाद से आलोक अपने पूरे परिवार के साथ फरार है।

गुरुवार को यह मामला कोयलांचन में चर्चा का विषय बन गया।

झारखंड : I am sorry, मैं सुसाइड करने जा रही हूं, और उठा लिया कठोर कदम

ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप आलोक कुमार प्रसाद से कोमल पटेल की शादी दो साल पहले हुई थी।

कोमल की मौत के बाद पिता उमेश प्रसाद ने कोमल के पति आलोक कुमार प्रसाद, उनकी मां, बहन और बहनोई के खिलाफ दहेज के लिए कोमल की हत्या करने का आरोप लगाया है।

उनका कहना है कि आलोक की ओर से चारपहिया वाहन की मांग की जा रही थी। इधर, सूचना मिलने पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि कतरास बाजार ऊपर मोड निवासी उमेश प्रसाद ने अपनी पुत्री कोमल की शादी 21 अप्रैल वर्ष 2018 को धनबाद निवासी आलोक कुमार (ग्रुप डी रेलवे कर्मी) के साथ बड़े ही धूमधाम से किया था।

शादी में घर के सभी सामानों के साथ जेवरात एवं 10 लाख नगद भी दिया गया था।

परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से ही कोमल के ससुराल वाले उसे प्रताड़ित किया करते थे एवं मारपीट किया करते थे।

घटना के बाद से ही आलोक पूरे परिवार के साथ फरार है। इधर धनसार पुलिस मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Share This Article