धनबाद: जिले के निरसा मोड़ पर बुधवार की अहले सुबह रफ्तार का कहर बरपा, जहां रोड किनारे खड़े ऑटो ड्राइवर को एक बेकाबू बस ने रौंद डाला। हादसा इतना जोरदार था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।
वहीं, मौके पर ही ऑटो ड्राइवर ने दम तोड़ दिया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टेंपो ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाई।
ऐसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि निजी बस के ड्राइवर को रात में आराम करने का मौका नहीं मिला था।
भोर में पांच बजे के करीब बस चलाते-चलाते ड्राइविंग सीट पर ही उसे अचानक झपकी आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उस वक्त बस की रफ्तार काफी तेज थी।
सेकेंडों में ड्राइवर का बस पर से कंट्रोल खत्म हो गया और बस बेकाबू होकर टेंपो से जा टकराई और ड्राइवर समेत ऑटो को रौंद डाला।
टेंपा पर लदा केला उतार रहा था ऑटो ड्राइवर
निरसा मोड़ के पास हुए इस हादसे के वक्त टेंपो ड्राइवर अपनी गाड़ी पर लदा केला उतार रहा था।
ड्राइवर ने बेकाबू बस को अपनी ओर बढ़ते देखा लेकिन इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता बस ने उसे और टेंपो को रौंद डाला।
टेंपो ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए।
थोड़ी देर पहले केला उतार रहे टेंपो ड्राइवर की सड़क पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।