चेकिंग अभियान में मैथन पुलिस ने वाहन से पकड़ी 2 किलो से अधिक चांदी और…

News Update
1 Min Read

More than 2 kg Silver Seized from Vehicle: बुधवार की रात में झारखंड बंगाल अंतरराज्यीय सीमा पर विशेष चेकिंग के दौरान मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन (Akrishta Aman) ने कलकत्ता से रांची जा रही रॉयल क्रूजर बस संख्या UP41AT 1888 से जांच के दौरान सुनील कुमार सोनी के बैग से 2 kg 639 ग्राम चांदी का बर्तन एवं गहना (Silverware and Jewelery) पकड़ा गया।

पुलिस की पूछताछ में सुनील सोनी ने बताया कि धनबाद में गानों की उनकी दुकान है। अब पुलिस आगे की कारवाई कर रही है।

युवक से 1 लाख 9 हजार कैश बरामद

दूसरा मामला गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र के NH 17 का है, जहां होटल में एक युवक के पास से एक लाख नौ हजार बरामद किया गया है।

चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अब तक झारखंड में 16.67 करोड़ की अवैध सामग्री और कैश जब्त किए गए हैं। उसमें सिर्फ धनबाद जिले से 88.30 लाख रुपये जब्त हुए हैं।

Share This Article