धनबाद: डेल्टा प्लस वैरिएंट काे लेकर जिला प्रशासन 1 जुलाई से सख्ती करेगा। 1 जुलाई के बाद क्षमता से अधिक सवारी बिठाकर चलने पर प्रशासन जुर्माना की वसूली करेगा।
कार में चालक के अलावा तीन और बाइक पर एक व्यक्ति की चलने की अनुमति है। वहीं दूसरे जिलों व राज्यों से आने वाले लोगों की सीमा क्षेत्र में ही बने चेकपोस्टों पर कोविड जांच होगी।
इसकाे लेकर डीसी उमा शंकर सिंह ने अधिकारियाें व कुछ थानेदाराें के साथ ऑनलाइन बैठक की।
बैठक में उन्हाेंने जिला के सभी चेकपाेस्टाें पर बाहर से आने वाले सभी वाहनाें में सवार यात्रियाें काे टेस्ट करने का निर्देश दिया है।
साथ ही स्टेशन पर ट्रेन से आने वाले सभी यात्रियाें की जांच करने की बात कही। इसके लिए डीसी ने तीन दिनाें का समय दिया है।
इन तीन दिनाें में चेकपाेस्टाें पर जांच दल में शामिल स्वास्थ्यकर्मियाें काे बैठने की व्यवस्था करनी है। जिला के सीमा क्षेत्र के थाना प्रभारियाें काे जांच दल का सहयाेग करना है।
इसके अलावा क्षमता से अधिक यात्री के बिठा कर चलने पर भी कार्रवाई करने की बात कही।
संक्रमण से बचाव काे लेकर जारी निर्देशाें का पालन नहीं करने पर कार्रवाई करने काे कहा है। मास्क को लेकर भी जांच की जाएगी।