धनबाद में ज्वेलरी दुकान से तीन लाख के जेवरात की चोरी

Digital News
1 Min Read

धनबाद: हीरापुर हटिया में बुधवार की देर रात एक ज्वेलरी दुकान में चोरों ने धावा बोल दिया।

अपराधियों ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे करीब डेढ़ किलो चांदी और डेढ़ लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए।

दुकान संचालक भोला प्रसाद वर्मा गुरूवार की सुबह जब दुकान पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा पाया। अंदर लॉकर को भी अपराधियों ने तोड़ डाला था।

कुल चार ताला तोड़कर अपराधियों ने करीब तीन लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर चुके थे। भोला प्रसाद ने सदर थाना में चोरी की लिखित शिकायत की है।

दुकान संचालक ने बताया परिवार समेत अपनी नतनी की शादी में वे गए हुए थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

शादी से वापस आने के बाद गुरुवार को दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान में चोरी की घटना का पता चला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Share This Article