झारखंड : भगवान को धोखा, हनुमान जी के गले से सोने के दो लॉकेट चुराकर चंपत हो गए चोर

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद : सोमवार की सुबह झरिया के एक महावीर मंदिर (Jharia Mahavir Mandir) में चोरों ने घुसकर भगवान के गहने चुरा लिये।

बताया जाता है कि चोरी चार नंबर नई दुनिया मुहल्ला स्थित प्राचीन महावीर मंदिर में हुई है। चोरों ने हनुमान जी के गले से सोने का दो लॉकेट चुरा (Hanuman JI Locket Theft) लिये हैं।

मंदिर के आसपास शराब की बिक्री

स्थानीय बबलू गुप्ता ने बताया कि रविवार की शाम तक हनुमान जी की मूर्ति पर दोनों सोने के लॉकेट मौजूद थे। सोमवार की सुबह पूजा करने आए तो locket गायब दिखा।

अन्य लोगों ने बताया कि मंदिर के आसपास अवैध शराब की बिक्री (Bootlegging) धडल्ले से होती है। सुबह शाम यहां शराबियों व असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। लोगों ने चोरी की सूचना झरिया थाना को देने की बात कही है।

Share This Article