झारखंड : बेटी की गला रेतकर पिता ने ही कर डाली हत्या, यहां जानें क्या है मामला

Digital News
3 Min Read

धनबाद: जिले के गोविंदपुर थाना अंतर्गत बड़ा नवाटांड़ गांव में रौंगटे खड़ी करने वाली एक वारदात सामने आयी है, जहां एक पिता ने अपनी ही 20 वर्षीया बेटी की गला रेतकर हत्या कर डाली।

हत्यारोपी की पहचान झरिया-4 नंबर (बकरहट्टा, बफरकल) निवासी सब्जी विक्रेता राम प्रसाद साव के रूप में हुई।

बुधवार की शाम हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता फरार हो गया है। हत्या की वजह बेटी का प्रेम विवाह करना बताया जा रहा है।

घर से भागकर बेटी ने कर ली थी लव मैरेज

मृतका की मां सुनीता देवी ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी खुशी ने सात माह पूर्व भारत पेट्रोल पंप, सरायढेला के कर्मी करण बाउरी के साथ घर से भागकर पुरूलिया में कोर्ट मैरेज कर ली थी। पुलिस ने दोनों को डिशरगढ़, पश्चिम बंगाल से बरामद किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद करण बाउरी अपनी पत्नी खुशी के साथ पेट्रोल पंप के बगल में मेगा शॉप में किराये के मकान में रह रहा था। खुशी की छोटी बहन शोभा कुमारी की शादी भी गत 16 जुलाई को हुई है।

डीएसपी पहुंचे घटनास्थल, तहकीकात में जुटी पुलिस

इससे पहले सूचना पाकर गोविंदपुर के पुलिस इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह एवं एएसआई डीके पासवान घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। वहीं, डीएसपी मुख्यालय वन अमर पांडेय भी पहुंचे और मामले की तहकीकात की।

इधर, घटना के बाद मृतका की मां और आरोपी की पत्नी सुनीता देवी अपने भाई चिरकुंडा निवासी अजय कुमार साव के साथ गोविंदपुर थाना पहुंची। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

जमीन दिखाने के बहाने पत्नी व बेटी का लाया बड़ा नवाटांड़

मृतका की मां सुनीता देवी ने बताया कि जमीन दिखाने की बात कहकर पत्नी एवं पुत्री को साथ लेकर वह ऑटो से गोविंदपुर आया था।

गोविंदपुर कुरैशी नगर से बड़ा नवाटांड़ के बीच 2 साल पूर्व ही एक जमीन खरीदी थी। उसी को दिखाने के बहाने उसने पत्नी और बेटी को साथ लाया था।

निर्जन स्थान पर उसने पीछे से बेटी के गर्दन पर चाकू चला दी, जिससे खुशी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

बेटी को चाकू मारकर वह आमाघाटा की ओर भागा। पत्नी ने कुछ दूर तक उसका पीछा भी किया, लेकिन वह दौड़ते हुए भाग निकला।

इसके बाद पत्नी रोती-बिलखती झरिया थाना गई। झरिया पुलिस ने घटनास्थल गोविंदपुर होने के कारण उन्हें गोविंदपुर थाना भेज दिया।

Share This Article