धनबाद: कहा जाता है न कि अपराधियों का कोई ईमान नहीं होता है। यह बात एक बार फिर सच साबित हुई है।
जी हां, जेल में मोबाइल देकर पत्नी से बात करवाकर एहसान जताने वाले दोस्त ही दगाबाज निकला।
बाहर आते ही उसकी पत्नी को परेशान करने लगा और दुष्कर्म करने का प्रयास भी कर डाला।
मामला धनसार थाना पहुंचा, जहां हाल ही में जमानत पर जेल से छूटे धनसार के युवक और उसकी पत्नी ने बाबूडीह के रहनेवाले राहुल महतो के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है।
क्या है मामला
धनसार के युवक ने बताया कि वह चोरी के एक मामले में जेल गया था। जेल के अंदर ही उसकी दोस्ती बाबूडीह के रहनेवाले राहुल महतो से हो गई।
जेल के अंदर ही राहुल के पास मोबाइल था। उसके मोबाइल से ही वह कभी-कभार अपनी पत्नी से बातचीत कर लिया करता था।
जेल से ही साथी की पत्नी पर थी बुरी नजर
दरअसल, वह जेल में ही चोरी-छिपे धनसार के युवक की पत्नी से बातें करता था। पत्नी द्वारा इनकार करने पर उसे धमकी देता था कि वह उसके पति को यहां जान से मार देगा।
संयोग से राहुल की जमानत पहले हो गई। बाहर निकलने के बाद भी वह उसकी पत्नी को परेशान करने लगा।
इसी दौरान धनसार के युवक को भी जमानत मिल गई। बाहर आते ही पत्नी ने उसे राहुल की सारी करतूत बता दी।