झारखंड : इस जिले के अब ASI ही देखेंगे मुंशी का काम, पुलिस लाइन में याेगदान देने का निर्देश

Digital News
1 Min Read

धनबाद: जिले के सभी 55 थानाें और ओपी में अब एएसआई ही मुंशी का काम देखेंगे।

मुंशी का काम कर रहे आरक्षियाें काे थानाें व ओपी से हटाकर पुलिस लाइन में याेगदान देने का निर्देश एसएसपी संजीव कुमार ने दिया है।

लाइन भेजे जानेवाले पुलिसकर्मियों में रामानंद यादव, नीलकंठ बावरी, उपेंद्र राम, मनजीत कुमार पासवान, राणा, राजेश, लालचंद्र राम, राजीव चौबे, सुनील महतो, अमरेंद्र सिंह, प्रकाश सिंह, दुर्गा देवी, सृष्टिधर महतो, अजय बैठा, जयप्रकाश साहू, कालेश्वर उरांव, उपेंद्र कुमार, पंकज कुमार तिवारी, सरताज खान, धर्मेंद्र राम, प्रदीप कुमार मंडल, विष्णु शाह, शैलेंद्र कुमार राम, उपेंद्र यादव, प्रेमचंद्र कुमार, उदय राम, संतोष कुमार तिवारी, मनोज कुमार सिंह, देव नारायण यादव, दीनानाथ, दयाराम, अरुण बैठा, विजय दास, नरेश यादव, मनोज कुमार पासवान, सूर्य भानु प्रताप सिंह, नरेंद्र कुमार तिवारी, यशवंत कुमार सिंह, आलम शेख, धीरेंद्र राम, राम जयपाल यादव, विनय पासवान, संजय सिंह, श्रवण राम, रविंद्र पासवान, संजय कुमार, प्रमोद कुमार, दीपक कुमार और रोहित कुमार शामिल हैं।

गाैरतलब है कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार अब थाना और ओपी में मुंशी का काम एएसआई रैंक के अधिकारियों को ही करना है।

Share This Article