One person died after being hit by a JCB: धनबाद जिले के कतरास थानांतर्गत तिलाताल अस्पताल गेट के पास मंगलवार की सुबह JCB की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मृतक की पहचान कांको बस्ती स्थित हाडी टोला निवासी तारा नपित के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार वह साइकिल से भटमुरना गांव की ओर जा रहा था।
उसी दौरान JCB ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद आसपास के लोगों ने जेसीबी चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
वहीं ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है। फिलहाल प्रशासन ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है।