Maithon police seized container full of cattle: धनबाद जिले के मैथन पुलिस (Maithon Police) ने गुप्त सूचना के आधार पर आज सोमवार की सुबह करीब 5:00 बजे छापेमारी कर टोल प्लाजा के पास मवेशियों से लदा कंटेनर जब्त किया गया।
कंटेनर पर 43 मवेशी ठूंस-ठूंस कर लादे हुए थे। टोल प्लाजा पर पुलिस की चेकिंग देख मवेशी तस्करों (Cattle Smugglers) ने भागने का प्रयास भी किया, लेकिन जवानों ने 3 तस्करों को खदेड़कर पकड़ लिया।
कंटेनर में 7 गोवंश मृत पाए गए
कंटेनर में 7 गोवंश मृत पाए गए हैं। पकड़े गए तस्करों फहेद आलम, नसीम अहमद व कैलाश कुमार शामिल हैं। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार मवेशियों से लदा कंटेनर बिहार के गया से कोलकाता जा रहा था। मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया कि कंटेनर को जब्त कर उस पर लदे मवेशियों को उतार कर पशु डॉक्टर से उनके स्वास्थ्य की जांच कराई गई।
उन्हें कतरास गोशाला को सौंपने की तैयारी है। वहीं, पकड़े गए मवेशी तस्करों (Cattle Smugglers) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।