झारखंड

आपत्तिजनक स्थिति में मिला नाबालिग प्रेमी जोड़ा, जबरन शादी, फिर मामला पहुंचा थाने

मामले ने तब तूल पकड़ा जब छठे दिन लड़के के पिता सुभाष चंद्र महतो ने बलियापुर थाना में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि परिवार की गैरमौजूदगी में उनके नाबालिग बेटे की जबरन शादी कर दी गई

Underage Couple: होली से एक दिन पहले धनबाद बलियापुर थाना क्षेत्र के शहरधार गांव में एक नाबालिग प्रेमी जोड़े (Minor Lovers) को आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद गांववालों ने बजरंगबली मंदिर में उनकी शादी करा दी। इसके बाद प्रेमी-युगल को लड़की के घर पर ही रखा गया।

मामले ने तब तूल पकड़ा जब छठे दिन लड़के के पिता सुभाष चंद्र महतो ने बलियापुर थाना (Baliapur police station) में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि परिवार की गैरमौजूदगी में उनके नाबालिग बेटे की जबरन शादी कर दी गई।

थाने में हंगामा, दोनों पक्षों की कार्रवाई की मांग

शिकायत के बाद पुलिस ने लड़के और लड़की को थाने बुलाया। इस दौरान दोनों पक्षों के लोग बड़ी संख्या में थाना पहुंचे और हंगामा शुरू हो गया।

लड़के के पिता जबरन शादी (Forced Marriage) कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। लड़की के परिजन युवक पर गलत हरकत का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई पर अड़े थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker