बेटे के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए मां ने दे दी जान, आक्रोशित लोगों ने…

News Update
2 Min Read
#image_title

Mother Sacrifices her life to Arrest son’s killers: पुत्र की हत्या (Murder of Son) और उसपर पुलिस की उदासीनता से मर्माहत एक मां ने शुक्रवार को एक पेड़ से फंदे के सहारे झूलकर अपनी जान (Suicide) दे दी।

वहीं आक्रोशित लोगों ने न्याय की मांग को लेकर फंदे पर झूलती उस माँ के शव को 10 घंटे तक पुलिस को उतारने नहीं दिया। मामला धनबाद के गोबिंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित रंगडीह का है।

घटना के संबंध में बताया गया कि डेढ़ माह पूर्व मृत महिला मीना देवी (50) का इकलौता पुत्र अमर गौस्वामी (20) का शव धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित बड़ाजमुआ में मिला था।

शव के पास जलाने और शराब पीने का भी सबूत मिला था। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला दबाकर हत्या करने की बात कही गई थी।

10 घण्टे तक फंदे से नहीं उतारने दिया शव 

जिसके बाद उसकी माँ ने प्रेम प्रसंग में हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला बरवाअड्डा थाने में दर्ज कराया था, लेकिन लंबे समय तक उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई न होना और पुलिस की इस केस के प्रति बेरुखी से निराश मीना देवी मानसिक अवसाद में रहने लगी। जिसके बाद आज आखिरकार उन्होंने उसी अवसाद में खुदकुशी कर ली।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं आज की घटना से गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को 10 घण्टे तक फंदे से उतारने ही नहीं दिया।

मौके पर मौजूद स्थानीय मुखिया गयासुद्दीन अंसारी ने पुलिस से मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसके बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय गोबिंदपुरा थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम द्वारा 7 दिनों के भीतर मृतका के बेटे की हत्या मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीण शांत हुए। इसके बाद पुलिस ने मीना देवी का शव फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी।

Share This Article