ठगी का नया तरीका! सोना साफ करने के बहाने शिक्षिका को लूट भागे ठग

News Update
1 Min Read

Thugs Robbed the Teacher: धनबाद जिले के मैथन में आज मंगलवार को एक ठग ने सोना साफ करने के बहाने एक शिक्षिका से करीब ढाई लाख रुपये के गहने ठग (Fraud) लिए।

सिंह बस्ती स्थित बेलियाद प्राथमिक विद्यालय की प्रधान शिक्षिका Sushila Singh ने बताया कि जब वह बच्चों को पढ़ा रही थीं तभी दोपहर करीब 12 बजे एक व्यक्ति आया और गहने साफ करने की बात कहने लगा।

पाउडर के सहारे कर गया चोरी

उसकी बातों में आकर उन्होंने अपनी सोने की चेन, कान की बाली और अंगूठी उसे साफ करने के लिए दे दीं। ठग ने गहनों को Powder के साथ पानी में डाल दिया और कहा कि 10 मिनट बाद निकालना।

यह कहकर वह वहां से चला गया। कुछ देर बाद जब शिक्षिका ने गहनों को पानी से निकाला, तो वहां सिर्फ पाउडर था और गहने गायब थे।

ठगी का अहसास होते ही सुशीला सिंह ने तुरंत मैथन ओपी में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन तब तक ठग फरार हो चुका था। घटना के बाद शिक्षिका (Teacher) का रो-रोकर बुरा हाल था। इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article