चेकिंग में पकड़े गए 1143 यात्री, लगा 4.74 लाख का फाइन

धनबाद मंडल में बड़े पैमाना पर टिकट चेकिंग अभियान (Ticket Checking Campaign) चलाया जा रहा है। धनबाद- गोमो- कोडरमा खंड में मैजिस्ट्रेट की उपस्थिति में टिकट चेकिंग अभियान एवं मंडल के विभिन्न खण्डों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान के साथ-साथ डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में भी गहन टिकट चेकिंग की गई।

Digital Desk
1 Min Read

1143 Passengers Caught During Checking: धनबाद मंडल में बड़े पैमाना पर टिकट चेकिंग अभियान (Ticket Checking Campaign) चलाया जा रहा है। धनबाद- गोमो- कोडरमा खंड में मैजिस्ट्रेट की उपस्थिति में टिकट चेकिंग अभियान एवं मंडल के विभिन्न खण्डों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान के साथ-साथ डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में भी गहन टिकट चेकिंग की गई।

इस जांच अभियान में कुल 1143 यात्रियों को पकड़ा गया। जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण शामिल थे।

इस दौरान उनसे 04 लाख 74 हज़ार 75 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई। चेकिंग अभियान में 165 Ticket Checking कर्मियों को लगाया गया था। चेकिंग टीमों ने स्टेशनों एवं विभिन्न मेल/एक्स्प्रेस ट्रेनों में भी चेकिंग की‌।

Share This Article